Hindi Research Centre

महाविद्यालय में हिन्दी विभाग में स्नातकोत्तर कक्षाएं सत्र-1984-85 से आरंभ हुयी। धमतरी शहर में हिन्दी साहित्य के प्रति छात्र/छात्राओं में अत्यधिक रूचि है। छात्र/छात्राओं के निरंतर मांग के आधार पर हिन्दी विभाग में दिनांक 04-04-2009 से शोध केन्द्र आरंभ किया गया । शोध केन्द्र की स्थापना के समय एक शोध निर्देशक उपलब्ध थे। सत्र 2009-10 से 2020-21 तक इस शोध केन्द्र में पंजीकृत 06 छात्र/छात्राओं को शोध उपाधि प्रदान की जा चुकी है एवं वर्तमान सत्र मेें 04 पंजीकृत शोधार्थी शोध कार्य में संलग्न है।

 Details Link- Click here