छत्तीसगढ़ शासन तथा भारत सरकार की ओर से नियमित विद्यार्थीयों को पात्रता अनुसार छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है। विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक भरकर महाविद्यालय के कार्यलय में जमा करते है। इसकी सूचना महाविद्यालय की सूचना फलक में सूचित किया जाता है। विद्यार्थी एक से अधिक छात्रवृत्तियाँ के लिए आवेदन कर सकते है। परन्तु नियमानुसार उन्हें केवल एक ही छात्रवृत्तियाँ प्राप्त करने की पात्रता होगी।
महाविद्यालय के एस.सी., एस. टी. के विद्यार्थियों को बुक बैंक के माध्यम से 4 पुस्तकें प्रदान की जाती है एवं सत्रांत में उनसे वापस ले ली जाती है।
महाविद्यालय के इतिहास विभाग की सेवानिवृत सहा. प्रा. कु. मंजु शाहा द्वारा इतिहास विभाग के छात्र/छात्राओं को विश्वविद्यलायीन परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक दिया जाता है।
SC/ST Stationery Distribution Incharge:1) Smt. G Kujur
2)Shri K.P. Kosima
3)Shri Mishri Lal Sahu