धमतरी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास के लिए महाविद्यालय की आवश्यकता का अनुभव कर आदर्श शिक्षण समिति धमतरी द्वारा 1963 में नूतन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना की गयी। नूतन महाविद्यालय में विज्ञान के अध्ययन की सुविधा न होने के कारण लाल बहादुर शिक्षण समिति धमतरी ने धमतरी विज्ञान एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना 1966-67 में किया। नूतन महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र की कक्षायें 1972-73 में प्रांरभ हुई। इन दोनों संस्थाओं को वित्तीय संकट से उबारने के लिए 01 जनवरी 1980 को नगरपालिका परिषद धमतरी ने इन दोनों महाविद्यालयों का अधिग्रहण किया। आगे चलकर म.प्र. शासनए उच्च शिक्षा विभाग ने 09 जून 1981 को इन महाविद्यालयों का अधिग्रहण कर इन्हें एकीकृत किया। इस प्रकार शासकीय महाविद्यालय धमतरी अस्तित्व में आया। महाविद्यालय परिसर 27.70 एकड़ में फैला हुआ है। दिसम्बर 1995 में महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा दिया गया । क्षेत्र के प्रसिध्द स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये 1995 में शासन ने महाविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया । अब यह महाविद्यालय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के नाम से जाना जाता है । महाविद्यालय में गणित, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, प्राणी विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान, वाणिज्य,अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, वनस्पति शास्त्र, अंग्रेजी एवं समाजशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा है । महाविद्यालय में दो शोध केन्द्र क्रमशः हिन्दी एवं अर्थशास्त्र विषय में संचालित है। महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी संचालित है । महाविद्यालय में पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर का अध्ययन केन्द्र दिनांक 13.12.2012 से संचालित है। जनभागीदारी समिति एवं शासन के सहयोग से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु विकास कार्य जारी है।
’ऋते ज्ञानान्न मुक्तिः’ अर्थात ज्ञान के बिना मुक्ति संभव नहीं है, के ध्येय वाक्य से संचालित यह महाविद्यालय विगत 57 वर्षो से धमतरी जिले में उच्च शिक्षा की लौ जलाए हुए है। कला, विज्ञान, वाणिज्य, गृह विज्ञान, सूचना प्राद्योगिकी एवं विधि संकाय में अध्यापन सुविधा के साथ-साथ विशाल खेल मैदान एवं क्रिकेट स्टेडियम सहित खेल कूद की सम्पूर्ण सुविधा महाविद्यालय में उपलब्ध है।
ई-रिसोर्सस, ई-बुक्स, N-List सहित SOUL-2.0 Software, सुविधा युक्त वाचनालय कक्ष एवं ग्रंथालय की सुविधा छात्र / छात्राओं के लिए उपलब्ध है। एन.सी.सी., एन.एस.एस. यूथ रेड क्रॉस की गतिविधियों के साथ छात्र / छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिए महाविद्यालय कटिबद्ध है।
इस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों की सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक एवं राजनितिक क्षेत्रों में उपलब्धि से महाविद्यालय गौरवान्वित है।
महाविद्यालय परिवार में आपका स्वागत है।